लखनऊ: राजधानी के महानगर पोस्ट ऑफिस में 21 वर्षीय ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) अंकित ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। अंकित मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था। कुछ समय पहले ही लखनऊ में तैनात हुआ था। जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों सीआई दिलीप पाण्डेय और प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ सचिन चौबे ने महानगर पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था। इस दौरान जीडीएस अंकित को डांट-डपट का सामना करना पड़ा।
परिजनों और सहकर्मियों के मुताबिक, इसके बाद से वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। बताया जा रहा है कि लगातार मानसिक दबाव और उत्पीड़न से टूटकर अंकित ने गुरुवार सुबह पोस्ट ऑफिस परिसर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से हड़कंप मच गया। विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश है।
जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की वजहों को विस्तार से जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।