उत्तर प्रदेश, बिजनेस, राजनीति, हेल्थ

गौतम अडाणी ने लखनऊ IIM में स्टूडेंट्स को दिए टिप्स, बोले- आप विकसित भारत का सपना हैं

गौतम अडाणी ने लखनऊ IIM में स्टूडेंट्स को दिए टिप्स, बोले- आप विकसित भारत का सपना हैं

लखनऊ: देश के दिग्गज उद्योगपति और अडाणी समूह के मालिक गौतम अडाणी ने गुरुवार को लखनऊ के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कैंपस पहुंचे। यहां के उत्सव हॉल में दीप जलाकर अडाणी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर आईआईएम के डायरेक्टर मनमोहन प्रसाद गुप्ता ने वेलकम स्पीच देकर अडाणी का स्वागत किया।

इसके बाद गौतम अडाणी ने मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को टिप्स दिए। उन्‍होंने कहा, जब मैं आपको देखता हूं, तो मुझे विकसित भारत का सपना नजर आता है। इसलिए मैं यहां खड़े होकर खुद का मैप बनाने की बात कह रहा हूं। मैं आपको अपने हर फैसले की कहानी सुनाऊंगा, जिसकी वजह से मेरी पहचान बनी। कहना चाहूंगा कि मैं हर उस चुनौती में सफल रहा, जिसमें मेरा सभी सपोर्ट सिस्टम फेल हो गया। बस जीतने की ललक ही मेरे साथ थी।

भारत कोई प्रश्न नहीं, जिसे हल करना है

गौतम अडाणी ने कहा, भारत कोई प्रश्न नहीं, जिसे हल करना है। भारत वो उत्तर है, जो आपको दुनिया तक ले जाना है। ये वही उत्तर है, जो बुद्ध की करुणा, विवेकानंद की वाणी और महात्मा गांधी की सीखों में था। भारत वह भूमि है, जहां विचारों ने धर्म का रूप लिया और आत्मा ने राष्ट्र का स्वरूप। भारत एक चेतना की तरह आपको पुकार रही कि उसे जियो और गढ़ो। इसलिए जब पूछा जाए तो गर्व से कहो कि भारत मेरा भविष्य है।

अडाणी ने कहा, अपने सपने को पूरा करने के लिए, कुछ बड़ा करने के लिए कम्फर्ट की जगह करेज को चूज करें। आसान रास्ता रेयरली एक्स्ट्राआर्डिनरी लाइफ का रास्ता बनाता है। मैंने भी ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया में किया। अब समय आ गया है जब भारत मे जन्म लेने वाले ड्रीम्स दुनिया को शेप देंगे। बहुत से भारतीयों ने विदेश में सपने पूरे किए पर अब समय आ गया कि भारत मे जन्म लिया सपना यहीं पूरा किया जाए।

आपमें मुझे विकसित भारत का सपना दिख रहा

उद्योगपति अडाणी ने कहा कि जब मैं आपको देखता हूं, तो मुझे विकसित भारत का सपना नजर आता है। जो अपनी राह खुद तलाशते हैं, वही इतिहास बनाते हैं। इसलिए, मैं यहां खड़े होकर खुद का मैप बनाने की बात कह रहा हूं। मैं आपको अपने हर फैसले की कहानी सुनाऊंगा, जिसकी वजह से मेरी पहचान बनी। कहना चाहूंगा कि मैं हर उस चुनौती में सफल रहा, जिसमें मेरा सभी सपोर्ट सिस्टम फेल हो गया। बस जीतने की ललक ही मेरे साथ थी।

अडाणी ने कहा- असली विकास वो नहीं जो सुविधा में पले। असली विकास वो है, जो संघर्ष में पले। हर महान निर्माण की नींव एक ऐसे सपने से रखी जाती है, जिसे कोई देख नहीं सका और जिसे किसी ने सोचा नहीं। उन्‍होंने कहा कि मुंबई के धारावी स्लम को विकसित करना रिस्की प्रोजेक्ट था। मेरे परिचितों ने मुझे मना किया, लेकिन मैंने यह चैलेंज लिया। आज धारावी की सूरत बदल चुकी है।

राजीव गांधी-नरसिम्हा राव विजनरी नेता थे

उद्योगपति गौतम अडाणी ने IIM स्टूडेंट्स से अपनी बिजनेस जर्नी को शेयर करते हुए बताया कि राजीव गांधी-नरसिम्हा राव विजनरी नेता थे, जिनके समय में आर्थिक विकास की नींव पड़ी। जब मैं आप को देखता हूं, मुझे आप में विकसित भारत का सपना नजर आता है। जब मैं आप को देखता हूं, मुझे आप में विकसित भारत का सपना नजर आता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *