उत्तर प्रदेश

गौरव कुमार ने संभाला लखनऊ नगर आयुक्त का कार्यभार, कहा- शहर का विकास होगी प्राथमिकता

गौरव कुमार ने संभाला लखनऊ नगर आयुक्त का कार्यभार, कहा- शहर का विकास होगी प्राथमिकता

लखनऊ: लखनऊ के नए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने गुरुवार को अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने उन्हें विधिवत रूप से जिम्मेदारी सौंपी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद गौरव कुमार ने शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।

गौरव कुमार ने कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना और भ्रष्टाचार पर सख्त नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी। उन्‍होंने यह भी आश्वासन दिया कि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या नहीं होने दी जाएगी। नए नगर आयुक्त ने पूर्व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने शहर को संवारा है, उसी दिशा में वह भी कार्य करेंगे।

गौरव कुमार ने संभाला लखनऊ नगर आयुक्त का कार्यभार, कहा- शहर का विकास होगी प्राथमिकता

एलडीए में कर चुके हैं काम

गौरव कुमार मूल रूप से चंडीगढ़ के निवासी हैं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पृष्ठभूमि से हैं। वे 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्‍होंने बताया कि वह पहले भी लखनऊ में कार्य कर चुके हैं। लगभग डेढ़ साल पहले वे लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में ओएसडी के पद पर करीब 20 दिनों तक कार्यरत रहे थे। अब एक बार फिर उन्हें लखनऊ में नगर प्रशासन की अहम जिम्मेदारी मिली है।

बता दें कि गौरव कुमार ने IAS इंद्रजीत सिंह से नगर आयुक्त का चार्ज लिया है। IAS इंद्रजीत सिंह अब नगर निगम से रिलीव हो गए हैं। वह ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव का चार्ज लेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *