नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार (17 अगस्त) सुबह बादल फटा है। जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की ये बीते तीन दिन में दूसरी घटना है। आज कठुआ जिले में बॉर्डर से सटे इलाके में तीन जगह बादल फटा। जोद घाटी इलाके में चार लोगों की मौत हो गई और छह घायल हैं। जोद के अलावा मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली में भी लैंडस्लाइड हुई। 14 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चसोटी में भी ऐसी ही घटना हुई थी।
लैंडस्लाइड के बाद जोद गांव का शहर से संपर्क टूटा गया था, काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम गांव पहुंची। घरों में कई फीट तक पानी-मलबा भरा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कठुआ डिप्टी एसपी राजेश शर्मा ने कहा कि लैंडस्लाइड में 2 से 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। 6 लोगों के फंसे होने की सूचना है। जांगलोट समेत नेशनल हाईवे पर कई जगह पर सड़क को नुकसान पहुंचा है। रेलवे ट्रैक भी बाधित है।
हिमाचल में भी बारिश से तबाही
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश में तबाही नहीं थम रही। आज सुबह 4 बजे के करीब कुल्लू के टकोली में बादल फटा। कुल्लू के पनारसा, नगवाई में भी फ्लैश फ्लड के बाद चारों तरफ मलबा बिखरा है।
वहीं, मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 17-19 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई है। 11 जिलों जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की भी चेतावनी है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटा, Video
VIDEO | Kullu: Incessant heavy rainfall and cloudburst have triggered flash floods in the region, resulting in significant property damage.
Visuals from the area show torrents of muddy water surging through affected zones.
(Source – Third party)
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/JoXbpz58dK
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2025
कठुआ: जोद घाटी में कई वाहन पानी में डूबे
VIDEO | Kathua: At least 4 dead and 6 injured after a cloudburst struck Jod Ghati village in Rajbagh during the intervening night of Saturday and Sunday.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/zBCZb3LUtt
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2025