अलीगढ़: जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह दुर्घटना अकराबाद थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित गोपी पुल के ऊपर हुई, जहां एक कैंटर और एक कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों में तुरंत आग लग गई।
इस हादसे में कार में सवार तीन लोग और कैंटर के चालक की जलकर मौत हो गई। इसके अलावा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों में कैंटर चालक, कार सवार महिला, पुरुष और बच्चा शामिल हैं।
गोपी पुल पर हुई टक्कर
ग्रामीण एसपी अमृत जैन ने बताया कि मंगलवार तड़के सुबह गोपी पुल पर कैंटर और कार में भिड़ंत की सूचना मिली थी। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई थी, जिसमें कुछ लोगों के फँसे होने की जानकारी भी मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत की आशंका है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। घायलों को तुरंत जेएनएमसी ट्रामा सेंटर रवाना किया गया है। पुलिस ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है और मौके पर शांति है।