कानपुर: जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में होली के बाद गंगा स्नान करने गए चार दोस्त डूब गए। यह हादसा चांदनपुर गांव के सिलवासा गंगा घाट पर हुआ, जहां नहाने गए 6 दोस्तों में से 4 डूब गए। घटना शाम 5 बजे की है। ड्योढी घाट से करीब 1.5 किलोमीटर पूर्व में स्थित सिलवासा प्लॉटिंग के पास यह हादसा हुआ।
शुक्रवार शाम होली खेलने के बाद कानपुर के न्यू आजाद नगर निवासी राहुल सिंह सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज और प्रियांशु यशोदा नगर गंगा नहाने गए थे। यह लोग सिलवासा घाट के बाद शाम 5 बजे नहाने लगे तभी उनमें से चार दोस्त राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज और प्रियांशु डूबने गले। जबकि, दो दोस्त राजकुमार यादव और शिवम साहू बाहर की ओर थे, जोकि बच गए।
रील बनाने के चक्कर में गहरे पानी में पहुंचा नीरज
नहाते समय नीरज मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान नीरज गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीन भी डूब गए। पास में बकरी चरा रही एक महिला ने साड़ी से बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर से 20 किलोमीटर तक तलाश की। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। गोताखोरों की मदद से खोज जारी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सूचना पाकर घटनास्थल पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है। शनिवार को एनडीआरएफ की टीम एवं पीएसी गोताखोरों द्वारा सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।