लखनऊ: राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस व नारकोटिक्स की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 करोड़ रुपये की कीमत का स्मैक व गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला व चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य नेटवर्क की जांच चल रही है।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि रविवार को ग्राम गऊ घाट इलाके में गांजा व स्मैक तस्करों की सूचना मिली। इसके बाद एएनटीएफ यूनिट व ठाकुरगंज पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर चार लोगों को 252 ग्राम चरस, 1.015 किलोग्राम मार्फिन, 6 ग्राम मैफेड्रान, 5.5 किलोग्राम गांजा के हिरासत में लिया, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ 29 लाख है।
आरोपियों के पास से बरामद किया गया ये सामान
पूछताछ में आरोपियों की पहचान गऊघाट ठाकुरगंज निवासी नेहा निषाद (24) पत्नी लक्की निषाद, आयुष (20) पुत्र श्रवण कुमार, श्रवण कुमार (65) और नाना चक्की के पास थाना सहादतगंज निवासी सुफियान (20) पुत्र सिकंदर के रूप में हुई। आरोपियों के पास से पुलिस को एक चार पहिया स्विफ्ट डिजायर कार, चार मोबाइल, बैंक चेक बुक, पासबुक व अन्य दस्तावेज मिले हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटी रही है।