उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी के 12 जिलों में बाढ़, सड़कों पर चल रहीं नाव; लखनऊ-बरेली समेत 71 शहरों में बारिश का अलर्ट

यूपी के 12 जिलों में बाढ़, सड़कों पर चल रहीं नाव; लखनऊ-बरेली समेत 71 शहरों में बारिश का अलर्ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में के कई जिलों में बाढ़ से हालात अब बिगड़ने लगे हैं। प्रयागराज और वाराणसी सहित 12 जिलों में बाढ़ आई है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बाढ़ से राहत-बचाव के लिए मंत्रियों की स्पेशल टीम-11 बनाई है। उन्‍होंने कहा कि मंत्री तत्काल अपने प्रभावित जिलों में ग्राउंड जीरो पर उतरें। मंत्री रात में भी अपना जिला नहीं छोड़ेंगे।

वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घरों में घुस गया है। श्मशान घाट डूब गए हैं। सड़कों पर नावें चल रही हैं। काशी में हजारों लोगों ने घर छोड़ दिया है। यहां गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 71.4 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि यहां खतरे का निशान 71.2 मीटर है। ऐसे में गंगा खतरे से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

लखनऊ में बारिश से सड़कों पर भरा पानी

लखनऊ में सुबह से एक घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। लखीमपुर खीरी में नदी से निकलकर मगरमच्छ सड़क पर आ गए। सिंघाई थाने के पास मौजूद लोगों ने जब उन्हें देखा तो घबरा गए। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग के पहुंचने से पहले मगरमच्छ भाग गया।

वहीं, शनिवार की बात करें तो 49 जिलों में औसतन 5.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश कन्नौज में 51.3 मिमी और कासगंज में 45.3 मिमी हुई। मौसम विभाग ने आज 71 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 7 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

गोंडा में घाघरा नदी में एक सेंटीमीटर ऊपर से बह रही

गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से एक सेंटीमीटर नीचे बह रही है। नदी में गिरजा, शारदा और सरयू बैराज से 241986 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके चलते देर शाम तक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच सकता है। नदी का पानी निचले इलाकों में घुस गया है। एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लोग नाव का सहारा ले रहे हैं।

फतेहपुर में कई गांवों में घुसा यमुना का पानी

फतेहपुर में यमुना नदी का पानी खजुहा और अमौली विकासखंड के कई गांवों में घुस गया है। रपटा पुल डूब जाने से आवाजाही बंद हो गई है। नोन नदी में भी बाढ़ आ गई है। निस्फी गांव के पास सड़क और पुल पर चार फीट तक पानी बह रहा है। शासन ने लोगों से ऊंचे स्थानों पर या बाढ़ शिविरों में शरण लेने को कहा है।

लखनऊ में नाबालिग नाहे में बहा

लखनऊ के इंदिरानगर में शनिवार शाम 4 बजे तेज बारिश में नहाने के दौरान 14 साल का रिजु हामिद कुकरैल नाले में बह गया। रिजु अपने दोस्त साहिल के साथ घर से बारिश में घूमने की बात कहकर निकला था। कुछ देर बाद दोस्त ने घरवालों को उसके नाले में डूबने की सूचना दी। 8 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद रात में 12 बजे के आसपास घटना स्थल से 200 मीटर की दूरी पर उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

वाराणसी के 50 हजार परिवार बाढ़ में घिरे, नाले उफनाए

काशी में गंगा का पानी 20 हजार घरों तक पहुंच चुका है, जबकि वरुणा का पानी 30 हजार घरों तक पहुंच चुका है। ऐसे में लोग सुरक्षित जगह जाने की तैयारी कर रहे हैं। लोगों का कहना है- हर साल हम लोगों को अपने घर से दूर मां गंगा रहने के लिए मजबूर कर देती है।

अब घर का सभी समान लेकर दूसरे जगह जा रहे हैं। परिवार को राहत शिविर में नहीं रख सकते हैं इसलिए रूम लेकर कुछ दिनों तक रहेंगे। जब मां गंगा का जलस्तर घटेगा तब फिर वापस आएंगे।

अगले 3 घंटे में इन 9 जिलों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में अमेठी, भदोही, फतेहपुर, जौनपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली में कुछ स्थानों पर सुपर हैवी रेन के साथ तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

प्रदेश के 71 जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश

गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर।

मध्यम बारिश

प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत।

हल्की बारिश

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, इटावा, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *