उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, 45 फीट गहरी खाई में पलटी थी रोडवेज बस

लखनऊ सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, 45 फीट गहरी खाई में पलटी थी रोडवेज बस

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार शाम हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस की पानी के टैंकर से टक्कर हो गई। इसके बाद बस लगभग 45 फीट गहरी खाई में पलट गई। टैंकर भी पलट गया। 3 बाइक सवार भी बस की चपेट में आकर नीचे दब गए। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। 19 से ज्यादा घायल हो गए। 4 शव और घायलों को KGMU ट्रॉमा सेंटर लाया गया । बस में करीब 40 लोग सवार थे।

स्थानीय लोगों का कहना था कि काकोरी इलाके में जिस जगह हादसा हुआ, वहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए वहां टैंकर से पानी का छिड़काव हो रहा था। घटनास्थल पर जिले के डीएम विशाख जी, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर मौजूद रहे। घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।

लखनऊ सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, 45 फीट गहरी खाई में पलटी थी रोडवेज बस

मृतकों और घायलों का विवरण

मृतक

  1. बाबू राम पुत्र दाराचन्द्र निवासी पिपरा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत
  2. नरदेव निवासी मथुरा
  3. संजीव पुत्र लेखन पाल निवासी रायपुर जगवन थाना इसौली जनपद बदायूं
  4. दिलशाद पुत्र मुश्ताक निवासी बुधडिया थाना काकोरी लखनऊ
  5. जगदीश पुत्र नत्थू लाल निवासी पीलीभीत

घायल

  1. इरशाद हुसैन पुत्र इसरार हुसैन निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र 60 वर्ष
  2. अनुराग पुत्र रामचन्द्र निवासी हुलालखेडा थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र 28 वर्ष
  3. अरविन्द कुमार अवस्थी पुत्र शिवप्रसाद अवस्थी निवासी आलमनगर थाना आलमबाग लखनऊ उम्र 56 वर्ष
  4. संजय पुत्र गया प्रसाद निवासी दुगौली थाना काकोरी जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष
  5. राजेश मौर्या पुत्र सुन्दरलाल निवासी गनेशपुर थाना संधना जनपद सीतापुर उम्र 35 वर्ष
  6. बसन्त देवी पत्नी रामजीत निवासी बालाजी खेतई कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 40 वर्ष
  7. संजीव प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र शिवप्रकाश श्रीवास्तव निवासी न्यू हैदरगंज कैम्पलरोड बालागंज लखनऊ उम्र 50 वर्ष
  8. अरुण कुमार पुत्र सुन्दरलाल निवासी 2/220 रश्मीखण्ड लखनऊ
  9. भरत कुमार पुत्र हरदीन निवासी त्रिवेणीनगर, लखनऊ
  10. दिनेश पुत्र नन्द किशोर निवासी कठवारा थाना बीकेटी लखनऊ उम्र 40 वर्ष
  11. शुभाजीत मुखर्जी पुत्र एसपी मुखर्जी निवासी रुचि खण्ड शारदानगर थाना आशियाना, लखनऊ
  12. सुहैल अहमद पुत्र मोइलन अहमद निवासी गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग, लखनऊ
  13. दुर्गेश पुत्र रामलखन निवासी पूरे बैजू थाना गुरबक्सगंज जनपद रायबरेली, उम्र 40 वर्ष
  14. राकेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी इंदिरा नगर, लखनऊ उम्र 40 वर्ष
  15. अविरल वर्मा पुत्र ताराचन्द्र वर्मा निवासी प्रगति नगर कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 29 वर्ष
  16. अनूप कुमार पुत्र स्व भाईलाल निवासी 173/212 लैदर मार्केट चिक मण्डी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ
  17. अनुजराज पुत्र अनूप कुमार निवासी 173/212 लैदर मार्केट चिक मण्डी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ
  18. अनिल कुमार पुत्र कृष्ण दयाल निवासी श्रृंगार नगर लखनऊ उम्र 45 वर्ष (चालक)
  19. मोहम्मद रेहान (परिचालक)।

सीएम ने हादसे का संज्ञान लिया

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *