नई दिल्ली: निजामुद्दीन इलाके में स्थित दरगाह शरीफ पत्ते शाह में एक दुखद हादसा हो गया। दरगाह के एक कमरे की छत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में कई लोग फंस गए। जानकारी के मुताबिक पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
दिल्ली: हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में छत गिरने की घटना पर, संयुक्त सीपी संजय कुमार जैन ने कहा, "…यहां से 10 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया…इस घटना में, 5 लोगों को एम्स ट्रॉमा में मृत घोषित कर दिया गया है…" pic.twitter.com/rQMIIQW7x5
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 15, 2025
पुलिस के अनुसार, अब तक 10 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान पूरा गया है। अब मलबे में कोई नहीं है। हादसे के वक्त इस कमरे में करीब 15 लोग आराम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह दरगाह 700 साल पुराना है और जिस कमरे की छत गिरी है वो 60 साल पुराना था। पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और आम लोगों को वहां जाने से रोक दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित करने की मांग कर रहे हैं।
राहत और बचाव टीम की मदद के लिए स्निफर डॉग को भी लगाया गया था। ताकि अंदर किसी फंसे हुए की तलाश की जा सके। हादसे के बाद दरगाह को बंद कर दिया गया है और हुमायूं के मकबरे के अंदर से लोगों को खाली कराया जा चुका है।