प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ का गुरुवार (6 फरवरी) को 25वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 37.97 लाख लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 39.94 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज संगम में डुबकी लगाने के लिए कई वीवीआईपी महाकुंभ आ रहे हैं।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ संगम में स्नान करेंगे। इसके अलावा, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह समेत ओडिशा, झारखंड और मध्य प्रदेश के मंत्री और कई अन्य भी संगम में डुबकी और गंगा पूजन के लिए आ रहे हैं।
गोवा से महाकुंभ के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने करमाली रेलवे स्टेशन से महाकुंभ के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा- सरकार की तरफ से प्रयागराज के लिए पहली ट्रेन आज गोवा से रवाना हुई है। सभी ने बड़े उत्साह के साथ हरी झंडी दिखाई है। जो लोग गए हैं, मैं उनका अभिनंदन करता हूं। गोवा से और दो ट्रेनें महाकुंभ जा रही हैं जो 13 और 21 फरवरी को रवाना होंगी। जो लोग जाना चाहते हैं, उनके लिए हमने समाज कल्याण विभाग में बुकिंग की व्यवस्था भी की है।
#WATCH उत्तर गोवा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने करमाली रेलवे स्टेशन से महाकुंभ, प्रयागराज के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/6TMKmFHjR2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
महाकुंभ में आज गूंजेगा जनजाति युवाओं का शंखनाद
महाकुंभ में वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से आज युवा कुंभ का आयोजन होगा। इसमें देशभर से 10 हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। इसके अलावा मेले में आज से 10 फरवरी तक जनजाति समागम भी होगा। इसमें देशभर के लगभग 25 हजार जनजाति श्रद्धालु अपने धर्म, संस्कृति और परंपरा की रक्षा का संकल्प लेंगे। सेवा समर्पण संस्थान के प्रदेश महामंत्री सलिल नोमानी ने बताया कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम देश के 12 करोड़ जनजाति समाज की धर्म, संस्कृति, परंपरा की रक्षा के साथ-साथ जनजाति क्षेत्र में विभिन्न सेवा काम चल रहा है।