गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले से एक ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। असल में, आनंद विहार से बिहार के पूर्णिया जा रही पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में अचानक धुआं निकलने लगा। ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को साहिबाबाद स्टेशन पर रोका गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया, ताकि यात्रियों को कोई खतरा न हो। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बोगी में आग लगी थी। हालांकि, आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। ट्रेन को बाकी डिब्बों के साथ आगे रवाना कर दिया गया। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी जरूर मची। लेकिन स्थिति जल्द ही नियंत्रित हो गई।
आग पर समय पर पा लिया गया काबू
गाजियाबाद जीआरपी प्रभारी नवरतन गौतम ने बताया कि मैं इस समय लखनऊ में हूं। सूचना के आधार पर तत्काल जीआरपी गाजियाबाद मौके पर पहुंची थी। आग पर काबू पाने के बाद बोगी जोड़कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।