लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर की फोटो से छेड़छाड़ की गई है। उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। हजरतगंज पुलिस यूजर आईडी के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी का कहना है कि इंस्टाग्राम यूजर विवेक पासी ने पोस्ट शेयर की है।
बस्ती के सोनहा निवासी प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी ने बताया कि हजरतगंज स्थित पार्टी के दफ्तर में काम करने के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिससे जानकारी हुई कि विवेक पासी नाम के युवक ने फर्जी तरीके से डॉ. अरविंद राजभर की फोटो से छेड़छाड़ कर उन्हें आपत्तिजनक बनाया। उन्हें जातिगत गाली गलौज करते हुए उन फोटो का वीडियो बनाकर पूर्व राज्यमंत्री को उनकी हत्या की धमकी देते वायरल किया, जिससे पूर्व राज्य मंत्री और उनकी पार्टी की छवि धूमिल हुई है। वीडियो के वायरल होने पर लोगों में भय और आक्रोश है। हजरतगंज पुलिस के मुताबिक, इंस्टाग्राम आईडी और उसके यूजर के बारे में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुभासपा के सदस्यों से संवाद कर दर्ज कराया मुकदमा
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए उनकी फोटो को लगाकर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक युवक द्वारा वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर हमने अपने पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ संवाद कर विधिक कार्यवाही के लिए हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। युवक का फोटो नाम सब FIR में दर्ज है। पुलिस को सभी साक्ष्य उपलब्ध करा दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।