आगरा: जनपद में शनिवार देर रात दो बाइकों की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है। देर रात एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी पर चीख पुकार मची रही। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग बताए जा रहे हैं। हादसा आगरा-जगनेर मार्ग पर गहर्राकलां रोड पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि सैंया के रहने वाले चार लोग भगवान दास (35), वकील (30), रामस्वरूप (28) और सोनू (25) रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गढ़मुक्खा गए थे। जबकि, बुलेट पर करन और कन्हैया सवार थे, जो कागारौल के रहने वाले थे। हादसे में बाइक सवार चार लोगों और बुलेट सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। उसका इलाज एसएन अस्पताल में चल रहा है।
धमाके की आवाज सुनकर लोगों की लगी भीड़
दो बाइकों की टक्कर में तेज धमाके की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया। देर रात परिवार के लोग इमरजेंसी पहुंचे। घायल कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्र इंटर का छात्र है।
एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि घायल कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों फेरी लगाकर सामान बेचते थे।