देश-दुनिया, राजनीति

झारखंड के देवघर में बस-ट्रक की भीषण टक्‍कर, पांच कांवड़ियों की मौत

झारखंड के देवघर में बस-ट्रक की भीषण टक्‍कर, पांच कांवड़ियों की मौत

देवघर/दुमका: झारखंड के देवघर में बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। 23 कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इससे पहले गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 18 लोगों की मौत की जानकारी दी थी। न्यूज एजेंसी ने भी सांसद के हवाले से 18 लोगों की मौत की बात कही थी।

हादसा मंगलवार सुबह 5 बजे देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नावापुरा गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि कई लाशें मलबे में फंसी हैं, जिसे निकालने की कोशिशें जारी हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से धंस गया। कांवड़ियों के झोले और सामान बस में लटके दिख रहे हैं।

मृतकों में चार बिहार के रहने वाले

40 कांवड़ियों से भरी बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। देवघर से 18 किमी पहले बस सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, बस ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ। टक्कर के बाद ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 3 महिला कांवड़ियों की घटनास्थल पर जान चली गई।

पांच मृतकों में चार बिहार के हैं। इनमें बेतिया की दुर्गावती देवी (45), पटना की संता देवी, गयाजी से सुमन कुमारी और वैशाली के पीयूष कुमार (19) हैं। ड्राइवर सुभाष तूरी (30) देवघर का रहनेवाला था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बस से घायल कांवड़ियों को निकाला और मोहनपुर थाने की सूचना दी।

SDO बोले- ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

देवघर सदर SDO रवि कुमार ने बताया कि पांच लोगों की मौत हुई है। 23 लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें रेफर किया जा सकता है। सभी का देवघर सदर अस्पताल में इलाज हो रहा है। SDO के अनुसार, बस ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी अनकंट्रोल्ड हुई, जो ट्रक से टकराई, फिर ईंट के ढेर से टकरा कर रुक गई। हादसे की जानकारी मिलते ही SP, थानेदार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *