Father’s Day 2024: इस साल रविवार (16 जून) को फादर्स डे मनाया जाएगा। अब पिता के साथ तो बच्चे का खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसे पालने में वो मां की तरह कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। पिता अपने बच्चे की खुशी के लिए हर काम करते हैं। उनके इसी समर्पंण और प्यार को अगर आप शुक्रिया कहना चाहते हैं तो इस फादर्स डे पर उनके साथ कुछ वेब सीरीज का मजा लीजिए।
Father’s Day 2024 पर देखें ये वेब सीरीज
होस्टेजस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक मुश्किल परिस्थिति में पिता अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं।
Father’s Day 2024 के मौके पर ‘ये मेरी फैमिली’ वेब सीरीज भी देख सकते हैं, पारिवारिक सीरीज है। इसकी कहानी 1990 के दशक के दशक के मिडिल क्लास परिवार पर आधारित है, जहां पिता दोहरी भूमिका निभाते हैं।
जमनापार सीरीज की कहानी दिल्ली के एक छोटे से एरिया जमनापार की है, जहां एक मिडिल क्लास पिता कठिनाई और त्याग के बावजूद सबकुछ कर गुजरने को तैयार होते हैं।
द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली वेब सीरीज की कहानी पारिवारिक पृष्ठभूमि, एक पिता और उसके दो जवान बच्चों और उनके बॉन्ड पर आधारित है।
ब्रीथ वेब सीरीज की कहानी दिखाती है कि अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए माता-पिता किस हद तक चले जाते हैं।
व्हाट द फोक्स एक दामाद और उसके ससुर के साथ बॉन्ड और उसके ससुराल की कहानी पर आधारित सीरीज है।
गुल्लक के तीनों सीजन की कहानी मिडिल क्लास परिवार पर आधारित है, जिसमें एक पिता अपना परिवार पालने के लिए घर चलाता है।
द रीयूनियन सीजन 2 की कहानी उड़ीसा के एक परिवार की है, जो अलग-थलग रहते हैं और फिर रिश्तों में आई दरार को ठीक करने के लिए फिर साथ आते हैं।