गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 25 साल की जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिजन के अनुसार, पिता ने टेनिस एकेडमी खोलने के लिए सवा करोड़ रुपये दिए थे। एक महीने बाद ही उन्होंने एकेडमी बंद करने के लिए बेटी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। ये घटना गुरुवार की है।
परिजन के अनुसार, 15 दिन से घर में क्लेश था। बाप-बेटी में रोजाना झगड़ा हो रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थीं, जिससे अच्छी कमाई हो रही थी। उसके पिता दीपक यादव को लोग ताने मारते थे कि बेटी की कमाई खा रहा है।
टेनिस एकेडमी बंद नहीं की तो मारा
आरोपी पिता दीपक ने उसे टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा। लेकिन, राधिका नहीं मानी और दोनों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर उसे गोलियां मार दीं। हालांकि, पहले सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर हत्या करने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है। मामला गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेस-2 में सामने आया।
किचन में खाना बनाते वक्त 3 गोलियां मारीं
आरोपी दीपक के भाई कुलदीप यादव ने पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह दीपक का अपनी बेटी राधिका के साथ एकेडमी बंद करने को लेकर विवाद हुआ था। जब राधिका किचन में खाना बना रही थी, उसी वक्त दीपक ने पीछे से उसे अपनी लाइसेंसी पिस्टल से 3 गोलियां मार दीं। मैं और मेरा बेटा उसे एशिया मैरिंगो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान बना चुकी थीं राधिका
करियर की हाई ITF रैंकिंग लगभग 1638 रही
राधिका यादव नेशनल स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं। 23 मार्च, 2000 को जन्मी राधिका ने कई इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) टूर्नामेंट्स में भाग लिया था। राधिका के करियर की हाई ITF रैंकिंग लगभग 1638 रही है। राधिका ने महिला युगल वर्ग में हरियाणा में पांचवां स्थान हासिल किया।
ट्यूनीशिया में हुए W15 टूर्नामेंट में पहुंची
राधिका जून 2024 में ट्यूनीशिया में हुए W15 टूर्नामेंट में पहुंची थीं। इसके अलावा फरवरी 2017 में ग्वालियर में हुए मैच में राधिका का सामना ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह से हुआ था। राधिका का रजिस्ट्रेशन ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में भी है।
सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों में कई बार बढ़ाया मान
AITA गर्ल्स अंडर-18 वर्ग में राधिका 22 जनवरी, 2018 को 75वें स्थान पर पहुंचीं थी। AITA विमेन सिंगल्स में वे 12 फरवरी, 2018 को 35वें स्थान पर पहुंचीं थीं। विमन डबल्स में 5 अप्रैल, 2021 को राधिका का सर्वश्रेष्ठ 53वां स्थान रहा। विमन डबल्स में टॉप 100 में 112 हफ्ते तक अपना स्थान बनाए रखा। AITA विमन सिंगल्स में टॉप 100 में जगह बनाने वाली राधिका हरियाणा की केवल चार खिलाड़ियों में से एक थीं। 4 नवंबर, 2024 तक विमन डबल्स में उनकी आईटीएफ रैंकिंग 113 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक थीं।