लखनऊ: फतेहपुर में मकबरे में तोड़फोड़ और धार्मिक उन्माद फैलाने की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने कहा कि फतेहपुर में मकबरे पर तोड़फोड़ की यह घटना उत्तर प्रदेश की चरमराई कानून व्यवस्था और भाजपा की नफरत की राजनीति का उदाहरण है। इमरान लतीफ ने आरोप लगाया कि भाजपा के फतेहपुर जिला अध्यक्ष ने 11 अगस्त को खुलेआम हिंदूवादी संगठनों के साथ मकबरे पर जल चढ़ाने का ऐलान किया, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने कोई रोकथाम नहीं की। उन्होंने कहा, ‘भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आधे घंटे से ज्यादा समय तक मकबरे पर तांडव चलता रहा और अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। इससे साफ है कि घटना सरकार के संरक्षण में हुई।’ इमरान लतीफ ने सवाल उठाया कि भाजपा का जिलाध्यक्ष क्या कानून से ऊपर है, जिसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाती है बीजेपी
निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल ने कहा कि भाजपा समय-समय पर धार्मिक उन्माद फैलाकर एसआईआर, स्कूल बंदी और विलय जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाती रही है। उन्होंने दावा किया कि एलआईयू के पास घटना का पहले से इनपुट था, फिर भी प्रशासन ने रोकथाम नहीं की।फतेहपुर की घटना भाजपा के दोहरे चरित्र को दिखाती है। एक तरफ सबका साथ, सबका विकास का नारा, और दूसरी तरफ नफरत फैलाकर जनता को बांटने की राजनीति। आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच हो। हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की देखरेख में जांच कमेटी गठित हो। दोषी उपद्रवियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो।