उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में किसान यूनियन का धरना, बिजली-सिंचाई और खाद की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

बरेली में किसान यूनियन का धरना, बिजली-सिंचाई और खाद की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

बरेली: भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया है। संगठन के नेता रणवीर सिंह फौजी के नेतृत्व में किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। इसमें किसानों ने कई गंभीर मुद्दे उठाए।

प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में बताया कि सिंचाई के लिए समय पर बिजली नहीं मिल रही है। नहरों की मरम्मत नहीं हो रही है। पानी की सप्लाई बंद है। गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज समय पर नहीं मिल रहे हैं। आवारा पशुओं से फसलें बर्बाद हो रही हैं। उन्‍होंने बरेली पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टर्स की कमी का मुद्दा भी उठाया और एक स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की। नोएडा की जीबीएम यूनिवर्सिटी पर भूजल के अंधाधुंध दोहन का आरोप लगाया। भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत प्रभावित परिवारों को 20% जमीन का लाभ देने की मांग की।

मीणा पाल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का भी विरोध

इस दौरान महिला जिला अध्यक्ष मीणा पाल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का विरोध किया गया। किसानों ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया। स्थानीय स्तर पर बरगद चौराहे से बीसलपुर रोड तक नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। धरने में उमराय लाल, साहिल पटेल, रमेश चंद्र, राजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं शामिल हुए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *