मनोरंजन

फेमस रैपर रफ्तार ने की मनराज जवंदा से शादी, सामने आई पहली तस्वीर  

फेमस रैपर रफ्तार ने की मनराज जवंदा से शादी, सामने आई पहली तस्वीर  

Raftaar Wedding: रैपर दिलिन नायर उर्फ रफ्तार ने शुक्रवार (31 जनवरी) को फैशन स्टाइलिस्ट और एक्‍ट्रेस मनराज जवंदा से शादी कर ली। उनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी रही। रफ्तार और मनराज के पारंपरिक शादी समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस नई शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर एक फैन ने साझा की है। तस्वीर में रफ्तार और मनराज  एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं, जबकि उनके आस-पास उनके प्रियजन मौजूद हैं। यह विवाह एक दक्षिण भारतीय पारंपरिक समारोह के अनुसार संपन्न हुआ।

हल्दी-संगीत के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

शादी की तस्वीरों और वीडियोज के साथ-साथ उनके प्री-वेडिंग कार्यक्रमों की भी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रशंसक रफ्तार और मनराज को बधाई दे रहे हैं। साथ ही, इस नए जोड़े को शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

31 जनवरी को रफ्तार और मनराज के हल्दी और संगीत समारोह का एक वीडियो भी सामने आया। एक और वायरल वीडियो में दोनों ‘सपने में मिलती है’ गाने पर नाचते हुए दिख रहे हैं।

अपने रैप स्टाइल के लिए मशहूर हैं रफ्तार

इससे पहले रफ्तार ने साल 2016 में कोमल वोहरा से शादी की थी, लेकिन यह शादी कुछ वर्ष ही चल सकी।। दोनों की शादी से पहले पांच साल का रिलेशनशिप था। रफ्तार अपने शानदार रैप स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत अंडरग्राउंड हिप-हॉप ग्रुप ‘माफिया मुंडीर’ से की थी। इसके बाद उन्होंने एक सोलो आर्टिस्ट के रूप में भी खुद को स्थापित किया और ‘स्वैग मेरा देसी’, ‘धाकड़’ (फिल्म ‘दंगल’ का गाना) और ‘बेबी मारवाके मानेगी’ जैसे हिट गाने दिए।

बतौर जज भी आ चुके हैं नजर

रफ्तार ने रियलिटी शोज जैसे ‘एमटीवी हसल’ में जज के रूप में भी काम किया। जहां वे उभरते हुए हिप-हॉप आर्टिस्ट्स के मेंटर रहे। संगीत के अलावा रफ्तार ने बॉलीवुड और इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट्स के साथ भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। वह ‘रोडीज’ के कुछ सीजन्स में गैंंग लीडर के तौर पर भी नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *