बरेली: देश की नामी एपीएल अपोलो कंपनी के नाम से बरेली में नकली पाइप बेचने का काम किया जा रहा था। इस बात की जानकारी होने पर अपोलो कंपनी की टीम ने मंगलवार (17 दिसंबर) को इज्जतनगर पुलिस के साथ पीरबहोड़ा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अपोलो के नकली पाइप बरामद किए और इस काम में संलिप्त दुकान मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एपीएल अपोलो कंपनी के सीनियर जरनल मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पीरबहोड़ा में अपोलो कंपनी के नकली पाइप की सप्लाई हो रही है। इसी आधार पर हमारी टीम ने इज्जतनगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो दुकान से नकली पाइप बरामद किए गए। इसके बाद दुकान मालिक मोनिस खान सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दुकान मालिक सहित तीन पर एफआईआर
जरनल मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि दुकान मालिक मोनिस, नौशाद और साहिल के खिलाफ इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दुकान मालिक मोनिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे किला क्षेत्र के साहिल और नौशाद माल सप्लाई करते थे। हमारी टीम कुछ समय तक और यहां जानकारी हासिल करेगी और अगर ऐसे ही और भी कहीं अपोलो कंपनी के नाम पर नकली पाइप बेचे जा रहे होंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, इस पूरे मामले में इज्जतनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि कंपनी के मैनेजर की शिकायत के आधार पर छापा मारा गया था। इस दौरान अपोलो कंपनी के नकली पाइप बरामद किए गए हैं। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।