उत्तर प्रदेश

बेहतर कानून व्यवस्था के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का तालमेल जरूरी: डीजीपी राजीव कृष्ण

बेहतर कानून व्यवस्था के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का तालमेल जरूरी: डीजीपी राजीव कृष्ण

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा के यूपी काडर (2024 बैच) के 19 प्रशिक्षु अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य बेहतर तालमेल जरूरी है। खासकर भूमि संबंधी प्रकरणों को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप पूर्ण पारदर्शिता के साथ निस्तारित करना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर घटनाएं इसके विवाद के कारण होती हैं।

डीजीपी ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि उप्र शासन द्वारा जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु चलाई जा रही आईजीआरएस योजना पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों का प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय से गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाना चाहिये। उन्होंने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

इस अवसर पर अप मुख्य सचिव समाज कल्याण एल. वेंकटेश्वर लू, डीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा, डीजी सीआईडी एवं अभियोजन दीपेश जुनेजा समेत विभिन्न शाखाओं में तैनात वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर का भ्रमण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *