उत्तर प्रदेश, राजनीति

बस्ती SE सस्पेंड, अधिकारियों से ऊर्जा मंत्री बोले- सुधर जाओ, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

बस्ती SE सस्पेंड, अधिकारियों से ऊर्जा मंत्री बोले- सुधर जाओ, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में बिजली सप्लाई की बदहाल व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विभाग के अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई है। एक उपभोक्ता की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो सामने आने के बाद शनिवार को बस्ती SE प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

मंत्री एके शर्मा ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़ा किया। इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी ने खुद ऊर्जा विभाग की बैठक लेकर अधिकारियों को बिजली आपूर्ति सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे।

ऊर्जा मंत्री ने कही ये बात

ऊर्जा मंत्री ने पोस्ट में लिखा- ‘कई बार सांसद रह चुके एक वरिष्ठ राजनेता ने अभी-अभी अपने क्षेत्र से एक पढ़े-लिखे नागरिक की बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो लिखकर मुझे कार्रवाई करने के लिए भेजा है। यही बात मैंने तीन दिन पहले UPPCL के चेयरमैन, MD और अन्य अधिकारियों से कही थी। कड़े शब्दों में यह भी कहा था कि 1912 की टोल फ्री व्यवस्था या अन्य टेक्नोलॉजी आधारित व्यवस्था मानवीय व्यवस्था की पूरक हो सकती है, विकल्प नहीं।’

मैंने कहा था- अधिकारी फोन नहीं उठा रहे

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मैंने कहा था कि ऐसे कई गलत, असामयिक और अव्यवहारिक निर्देशों के कारण जनता को परेशानी हो रही है। अधिकारी फोन उठाना बिल्कुल ही बंद कर दिए। तितलौकी थी ही, अब नीम पर चढ़ गई। और अनेक ऐसे गलत निर्णय हमारे बार-बार लिखित/ मौखिक रूप से मना करने के बावजूद हुए हैं। सबने मीटिंग में मुझसे असत्य बोला कि 1912 पर ही शिकायत करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है। मुझे उनकी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ। मैंने कई बार पूछा, हर बार वही असत्य सुनने को मिला।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *