Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने घोषणा की कि “रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा” में मामूली संशोधन किया गया है। अब यह पदयात्रा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को शिक्षा और धर्म की नगरी प्रयागराज के संगम तट से शुरू होकर 15 नवंबर को अयोध्या के सरयू तट पर समाप्त होगी। संजय सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह पदयात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि करोड़ों बेरोज़गार युवाओं और वंचित समाज की आवाज़ है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 7500040004 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल कर हर नौजवान, किसान, मजदूर, बुनकर और व्यापारी इस आंदोलन का हिस्सा बन सकता है।
उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा का नेतृत्व सात सदस्यीय समिति करेगी, जिसकी अध्यक्षता सभाजीत सिंह करेंगे, निवर्तमान महामंत्री दिनेश पटेल, प्रांतीय अध्यक्ष इमरान लतीफ, प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश पटेल, और प्रांतीय अध्यक्ष पवन तिवारी, तिरंगा शाखा के अध्यक्ष जनक प्रसाद और प्रदेश सचिव श्रद्धा चौरसिया हैं। यात्रा के दौरान बेरोज़गारी, सामाजिक न्याय, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को व्यापक स्तर पर उठाया जाएगा। संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के लाखों नौजवान सरकारी नौकरियों की आस में ठगे जा रहे हैं। पेपर लीक और भर्ती घोटालों ने उनकी ज़िंदगी को तबाह कर दिया है। भाजपा सरकार नौजवानों को नौकरी देने के बजाय सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर, बुलडोज़र चलाकर और झूठे वादों से गुमराह कर रही है।