मनोरंजन

एकता कपूर का ALTT से नहीं कोई लेना-देना, बोलीं- ‘4 साल पहले ही…’

एकता कपूर का ALTT से नहीं कोई लेना-देना, बोलीं- '4 साल पहले ही...'

Entertainment Desk: सरकार ने अश्लील कंटेंट के कारण ALTT, ULLU और 23 अन्य ओटीटी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद अब एकता कपूर ने एक बयान जारी किया है। एकता कपूर ने पोस्ट शेयर कर कहा कि उनका या उनकी मां शोभा कपूर का ALTT से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं है।  एकता कपूर ने कहा, ‘हम पहले ही साल 2021 में ALTT से अलग हो चुके हैं।’ उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे सही जानकारी लोगों तक पहुंचाए। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की तरफ से भी ये बयान दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि एकता और शोभा कपूर का ऑल्ट बालाजी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। अगर कोई इस फैक्ट के खिलाफ कुछ कहता है तो वो पूरी तरह गलत है।

एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी

वहीं, एकता ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका या उनकी मां शोभा का एएलटी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अधिकारियों द्वारा एएलटी को बंद कर दिया गया है। हालांकि, एकता कपूर और शोभा कपूर का एएलटी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है और उन्होंने जून 2021 में ही एएलटी से अपने संबंध तोड़ लिए थे। उपरोक्त तथ्यों के विपरीत किसी भी तरह के आरोप का पुरजोर खंडन किया जाता है और मीडिया से अनुरोध है कि वे सबको सही जानकारी दें।’ बयान के अंत में लिखा गया, ‘बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करती है और कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों के साथ अपना व्यवसाय संचालित करती रहती है।’

एकता कपूर का ALTT से नहीं कोई लेना-देना, बोलीं- '4 साल पहले ही...'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *