लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लखनऊ जोनल कार्यालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शांतनु गुप्ता और अब्दुल वहाब यासिर पर ड्रग तस्करी का आरोप है। यह कार्रवाई मेसर्स हट्स टेलीकम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों से जुड़ी हुई है।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ यूनिट ने 1985 के एनडीपीएस एक्ट के तहत दायर शिकायतों और चार्जशीट के आधार पर यह जांच शुरू की गई थी। इस मामले में शंतनु गुप्ता व अब्दुल वहाब यासिर पर आरोप है कि उन्होंने भारत से अमेरिका में साइकोट्रॉपिक पदार्थों की तस्करी की।