मनोरंजन

‘द राजा साब’ के प्रमोशन इवेंट में एक्‍ट्रेस के साथ भीड़ की बदतमीजी, Video देख भड़के फैंस

‘द राजा साब’ के प्रमोशन इवेंट में एक्‍ट्रेस के साथ भीड़ की बदतमीजी, Video देख भड़के फैंस

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: हैदराबाद में फिल्म ‘द राजा साब’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान फिर से सेलेब्रिटीज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सॉन्ग लॉन्च जैसे भव्य कार्यक्रम के बाद जब एक्‍ट्रेस निधि अग्रवाल वेन्यू से बाहर निकल रही थीं, तभी हालात अचानक बेकाबू हो गए। भारी संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज के अनुसार, इवेंट खत्म होते ही लोग निधि अग्रवाल के बेहद करीब आ गए। कोई सेल्फी लेना चाहता था तो कोई वीडियो बनाने में जुटा था। इसी बीच भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि अभिनेत्री को अपनी कार तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चारों तरफ से घिरी निधि के चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी। आखिरकार सुरक्षा कर्मियों ने घेरा बनाकर उन्हें किसी तरह कार तक पहुंचाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह अभिनेत्री की गाड़ी आगे बढ़ नहीं पा रही थी और लोग उनके बेहद करीब पहुंच गए थे। जैसे ही निधि कार में बैठीं, उनके चेहरे पर राहत के साथ-साथ असहजता भी साफ दिखाई दी। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। कई लोगों ने इसे फैन कल्चर की हद पार होना बताया है।

यूजर्स का कहना है कि स्टार्स की लोकप्रियता का मतलब यह नहीं कि उनकी निजी सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया जाए। कुछ लोगों ने आयोजकों को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इतने बड़े सितारे के इवेंट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए थे। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि प्रशंसा और बदतमीजी के बीच की लाइन अब धुंधली होती जा रही है।

‘द राजा साब’ के प्रमोशन इवेंट में एक्‍ट्रेस के साथ भीड़ की बदतमीजी, Video देख भड़के फैंस

‘द राजा साब’ के प्रमोशन इवेंट में एक्‍ट्रेस के साथ भीड़ की बदतमीजी, Video देख भड़के फैंस

‘द राजा साब’ के प्रमोशन इवेंट में एक्‍ट्रेस के साथ भीड़ की बदतमीजी, Video देख भड़के फैंस

मुन्ना माइकल से की थी शुरुआत

निधि अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म मुन्ना माइकल से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। आईस्मार्ट शंकर, ईश्वरन और हरि हर वीरा मल्लु जैसी फिल्मों में उनके काम को खासा सराहा गया। अब वह प्रभास के साथ द राजा साब में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है।

मारुति के निर्देशन में बन रही ‘द राजा साब’ एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा जोरों पर है और यह अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *