उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में दुर्गापूजा-रामलीला पर प्रशासन की बड़ी तैयारी, गलत अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

बरेली में दुर्गापूजा-रामलीला पर प्रशासन की बड़ी तैयारी, गलत अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

बरेली: त्योहारों के अवसर पर शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गापूजा और दशहरा के दौरान माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिला बदर किए गए लोगों का प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि गांव और शहर के लोग सतर्क रहें।

मंदिरों और शोभायात्रा रूट पर साफ-सफाई

डीएम अविनाश सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिए कि मंदिरों और शोभायात्रा के रास्तों की पूरी तरह से सफाई कराई जाए। जिन रूटों से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और शोभायात्राएं निकलेंगी, वहां चूना डलवाने और बिजली के तारों की जांच कराने के भी आदेश दिए गए।

उन्‍होंने साफ कहा कि त्योहारों के दौरान गौ तस्करी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। बाहर से अवैध शराब और डुप्लीकेट दवाइयों की सप्लाई रोकने के लिए छापेमारी तेज करने और सैंपल जब्त करने के भी निर्देश दिए।

नवरात्र पर मिशन शक्ति की शुरुआत

22 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं और उसी दिन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारंभ करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पिंक बूथ और पिंक टॉयलेट जैसी सुविधाएं महिलाओं तक सही तरीके से पहुंचें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं की पूरी जानकारी रखे। विसर्जन स्थल और शोभायात्रा रूट का निरीक्षण अनिवार्य है। प्रतिमा स्थलों पर रात में विशेष सुरक्षा इंतजाम और वालंटियर्स की तैनाती होगी।

फायर सेफ्टी और भीड़ नियंत्रण पर जोर

एसएसपी ने कहा कि प्रतिमा स्थलों पर पानी, रेत और फायर सेफ्टी के इंतजाम जरूर हों। मंचों के आसपास बिजली की तारें न लटकें और अगर पास में नदी, तालाब या रेलवे ट्रैक है तो वहां अतिरिक्त सुरक्षा की जाए। पुतले बनाने वालों को पहले से समझा दिया जाए कि पटाखों की दिशा ऊपर की ओर रहे और भंडारण आबादी वाले इलाकों में न हो।

इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त/राजस्व संतोष कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, एसपी नॉर्थ, एसपी साउथ, एसपी ट्रैफिक, अपर नगर आयुक्त, सीएमओ सहित सभी एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष और नगर निकायों के ईओ मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *