उत्तर प्रदेश, राजनीति

देवहा नदी के पुल की मरम्मत के कारण बीसलपुर-बरेली मार्ग पर रूट डायवर्जन, चुनें वैकल्पिक रास्‍ते

देवहा नदी के पुल की मरम्मत के कारण बीसलपुर-बरेली मार्ग पर रूट डायवर्जन, चुनें वैकल्पिक रास्‍ते

बरेली/पीलीभीत: बरेली-पीलीभीत के लोगों के लिए बड़ी खबर है। बरेली-बीसलपुर मार्ग पर भुता के पास देवहा नदी के पुल की मरम्मत कार्य होना है, इसे लेकर मंगलवार (18 नवंबर) से इस मार्ग पर बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्रभावी हो जाएगा। यह 15 दिसंबर तक रहेगा। हालांकि, छोटे वाहनों को एक साइड से रोक-रोककर निकाले जाने की व्यवस्था रहेगी। रूट डायवर्जन के चलते पांच किमी से अधिक फेर पड़ने के कारण बरेली मार्ग पर संचालित रोडवेज बसों में यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ सकता है।

बरेली-भुता-बीसलपुर मार्ग के किलोमीटर 28 के लगभग देवहा नदी के पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार से शुरू कराया जााएगा। इस मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति हो सकती है। इसको लेकर NHAI ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से आवागमन संबंधी पत्र जारी किया है। इसमें छोटे वाहनों को अहिरौला चौराहे से क्योलड़िया, बरखेड़ा से होकर बीसलपुर निकलेंगे। बड़े वाहन भुता से फरीदपुर, तिलहर से निगोही होकर निकलेंगे।

बढ़ सकता है किराया

रोडवेज डिपो से 103 बसों का संचालन किया जा रहा है। इसमें बीसलपुर होते हुए दिल्ली और बीसलपुर-बरेली मार्ग पर करीब सात बसों का संचालन किया जा रहा है। ये बसें देवहा पुल भुता होते हुए बरेली के रवाना हो रही थीं। इसके लिए यात्रियों को रोडवेज बस पर 67 रुपये का किराया देना होता था।

अब देवहा पुल पर मरम्मत कार्य होना है, ऐसे में मार्ग को डायवर्ट किया है। इससे करीब चार से पांच किमी का फेर बढ़ जाएगा। इसके चलते इस मार्ग पर संचालित होने वाली बसों का किराया करीब सात से आठ रुपये बढ़ सकता है। हालांकि, एआरएम विपुल कुमार पाराशर का कहना है कि अभी रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी नहीं है। अगर बसें दूसरे मार्ग से निकलीं तो किराया बढ़ेगा।

छोटे वाहनों को निकाला जाता रहेगा

NHAI एक्सईएन शशांक भार्गव ने बताया कि देवहा नदी की पुल पर मरम्मत कार्य शुरू हो रहा है। जाम की स्थिति न बने इसको लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद नहीं किया है। छोटे वाहनों को रोक-रोककर निकाला जाता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *