उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP के इस जिले में कोहरे और सर्दी के कारण 8वीं तक के स्कूलों में 20 दिसंबर तक छुट्टी

UP के इस जिले में कोहरे और सर्दी के कारण 8वीं तक के स्कूलों में 20 दिसंबर तक छुट्टी

बरेली: उत्‍तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की सर्दी और कोहरे का कहर जारी है। इससे नौकरीपेशा लोगों के साथ ही स्‍कूली बच्‍चों के लिए ज्‍यादा समस्‍या है। इसी बीच सर्दी और कोहरे के प्रकोप को देखते हुए बरेली में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता की ओर से बुधवार को अवकाश का आदेश जारी किया गया।

जारी आदेश के अनुसार, अत्यधिक ठंड और कोहरे के चलते जिले में संचालित 8वीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। इस दौरान अगर कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी विद्यालय में पूर्व से परीक्षा निर्धारित है तो परीक्षा यथावत होगी।

UP के इस जिले में कोहरे और सर्दी के कारण 8वीं तक के स्कूलों में 20 दिसंबर तक छुट्टी

दो दिन से घने कोहरे की चपेट में है बरेली

बरेली सहित पूरा जिला दो दिन से घने कोहरे की चपेट में है। बुधवार को भी दिनभर कोहरा छाया रहा। धूप नहीं निकली। सर्द हवा चलने से गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। इससे पूर्व मंगलवार का दिन 10 साल में सबसे ठंडा रहा। दिन का तापमान लुढ़ककर 16.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। बुधवार सुबह दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे।

तीन दिन कोहरे का आरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए घने कोहरे का अरिंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बरेली समेत आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहेगा। पहाड़ की ओर से ठंडी हवा चलती रहेगी। इससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *