लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर-की जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी 27 जुलाई को आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
यूपीपीएससी ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑनलाइन विंडो भी खोल दी है। अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर में त्रुटि दिखाई देती है, तो वे 4 अगस्त तक सबूत के साथ अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आपत्ति दर्ज करते समय उम्मीदवार को संबंधित प्रश्न और सही उत्तर का प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यह सबूत डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है या सीधे आयोग के कार्यालय में जमा कराया जा सकता है।
आंसर-की ऐसे डाउनलोड करें
- uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘UPPSC RO/ARO Answer Key 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- दिए गए पीडीएफ लिंक को खोलें और डाउनलोड करें।
- अपने उत्तरों का मिलान आयोग द्वारा जारी आंसर-की से करें।
- अनुमानित अंक निकालें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
पेपर लीक विवाद के बाद सख्ती
बीते साल इस परीक्षा के दौरान पेपर लीक (Paper Leak) का मामला सामने आने के कारण इस बार UPPSC ने कड़ी निगरानी में परीक्षा कराई। राज्यभर में 2300 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए और जिला मजिस्ट्रेटों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया। सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक चेकिंग की गई और परीक्षा केंद्र के अंदर पानी की बोतल, गाड़ी की चाबी, बेल्ट जैसी वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। महिला अभ्यर्थियों के लिए भी कानों की बालियां और चेन तक बाहर उतरवा दी गईं, ताकि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।