Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ की वजह से अमेरिका में रिकॉर्ड निवेश आया है। उन्होंने कहा कंपनियां अब अपनी फैक्ट्रियां अमेरिका में स्थापित कर रही हैं और ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। ट्रंप ने कहा कि इसकी वजह घरेलू स्तर पर बनाए जाने वाले उत्पादों पर टैरिफ न लगना है। ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, ‘अमेरिका ने निवेश के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है और यह दूसरे स्थान पर मौजूद चीन के मुकाबले खरबों डॉलर अधिक है। इसकी एकमात्र वजह टैरिफ है और यह तथ्य है कि यदि आप अपना उत्पाद अमेरिका में बनाते हैं तो कोई टैरिफ नहीं लगता है।
उन्होंने लिखा, इसलिए हमारे देश भर में कारखाने और व्यवसाय स्थापित हो रहे हैं। इस अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए अमेरिका को बधाई।’ इस बीच अमेरिकी वित्त विभाग ने वेनेजुएला की चार तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए। यह वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बनाने की राष्ट्रपति ट्रंप की नीति का हिस्सा है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि निकोलस मादुरो एक ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो नारको आतंकवादी है और जिसका उद्देश्य अमेरिका को अस्थिर करना है।