Love & War Movie: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में पहली बार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी दिखेगी। देरी की अफवाहों के बावजूद फिल्म मार्च, 2026 में रिलीज होने के लिए ट्रैक पर है। वहीं, फिल्म को लेकर अहम जानकारी आई है, जो खासतौर पर रणबीर और आलिया के फैंस को हैरान कर देगी।
दरअसल, रणबीर और आलिया इन दिनों में गोरेगांव की फिल्म सिटी में सुबह के 6 बजे से देर रात तक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। रणबीर और आलिया कुछ दुखी सींस की शूटिंग कर रहे हैं, जिनमें लंबे मोनोलॉग भी शामिल होंगे। भंसाली रात के माहौल में इन सींस को पोएट्री अंदाज में फिल्मा रहे हैं। टीम जल्द ही रात की शूटिंग खत्म कर लेगी। इसके बाद बाकी की बची शूटिंग घर के अंदर के सींस की होंगी।
फिल्म में होंगे धमाकेदार एक्शन सीन
फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के एक्शन सीन को अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रोडक्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि सब कुछ प्लान के अनुसार चल रहा है और यही वजह है कि फिल्म को मार्च, 2026 तक रिलीज करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि, अगर देरी हुई तो रिलीज 2026 के बीच तक टल सकती है।