Sawan 2024: सावन में भगवान शिव की पूजा का खास महत्व है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन में कई खास संयोग बन रहे हैं. इस साल सावन में 5 सोमवार का खास संयोग बनने जा रहा है. इसके अलावा सावन का अरंभ और समापन भी सोमवार को ही होगा. सावन के पवित्र महीने में शिवजी की कृपा पाने के लिए भक्त तमाम तरह के उपाय करते हैं.
हालांकि, कई बार पूजन में कुछ गलतियां ऐसी कर बैठते हैं जो नहीं करनी चाहिए. सावन में शिवजी की कृपा पाने के लिए उनके पूजन में किन गलतियों को नहीं करना चाहिए, जानिए.
सावन में पूजन के दौरान किन बातों का रखें ध्यान
-
सावन में सोमवार, शिवरात्रि, प्रदोष, एकादशी व्रत का खास महत्व है. शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि जो लोग ये व्रत नहीं रख सकते, उन्हें सावन में सिर्फ एक समय भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से भी सभी व्रतों का लाभ मिलता है. साथ ही साथ शिवजी की विशेष कृपा बरसती है.
-
सावन में अगर शिवजी की पूजा करते हैं तो पूरे महीने सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए. लहलुन, प्याज, नॉनवेज (मांस-मछली इत्यादि) और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
-
शिवजी को प्रिय सावन मास में झूठ बोलने से बचना चाहिए. इसके अलावा इस दौरान किसी कष्ट नहीं देना चाहिए. सावन मास के सोमवार को शिवजी की आरती जरूर करें.
-
सावन मास में शिवजी की बेलपत्र जरूर चढ़ाना चाहिए. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते वक्त इस बात का यह ध्यान रखना चाहिए कि वह 3 पत्तों वाला ही हो. सावन में महादेव को शुद्ध बेलपत्र चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है. सावन में शिवलिंग पर खंडित या कटा-फटा बेलपत्र चढ़ाने से बचना चाहिए.
कब से कब तक है सावन?
पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक है. इस बार का सावन मास बेहद खास है क्योंकि इसकी शुरुआत शिवजी को प्रिय दिन सोमवार से हो रही है. जबकि इसका समापन भी सोमवार को ही होगा. इस बीच 5 सोमवार पड़ेंगे.