गोरखपुर: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के डिविजनल चेयरमैन अभिजीत उपाध्याय और चैप्टर चेयरमैन अचिन्त्य लाहिड़ी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार को उनसे मुलाकात की। इस दौरान इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न विषयों पे सार्थक चर्चा हुई।
आईआईए के दोनों उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी की ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और सकारात्मक नीतियों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही कुछ विषयों के बारे में एक पत्रक भी उनको दिया गया। इस दौरान सीएम योगी ने अभिजीत उपाध्याय और अचिन्त्य लाहिड़ी को इंडस्ट्री के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।