लखनऊ: राजधानी में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एटीएस कमांडो और ड्रोन की निगरानी में विधानसभा परिसर से लेकर आसपास के इलाके तक पुलिस ने सुरक्षा का जाल बिछाया है। एटीएस कमांडो की तीन टीमें तैनात हैं। 6 PAC, 1 RRF और 1500 पुलिसकर्मी, जिनमें महिला पुलिस भी शामिल हैं, तैनात किए गए हैं। आसमान से ड्रोन हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
खुफिया विभाग और पुलिस की टीमें हर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर कड़ी निगरानी कर रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने सत्र के दौरान रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। पुलिस का फोकस सुरक्षा के साथ विधायकों और आम नागरिकों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने पर भी है। रविवार को पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने खुद मौके पर पहुंचकर हर व्यवस्था की बारीकी से जांच की थी। ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने कहा कि किसी भी स्तर पर सुरक्षा में ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
राजधानी में विधानसभा सत्र से पहले पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। रविवार को पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर, ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने विधानसभा भवन का मुआयना किया था। अधिकारियों ने अंदर से लेकर चारों ओर पैदल मार्च कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की थी।
पुलिस कमिश्नर ने साफ निर्देश दिया है कि विधानसभा सत्र के दौरान बाहर किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन या हंगामा नहीं होने दिया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्य रूट बंद, वैकल्पिक रास्तों से जाएं
- राजभवन और विधानसभा मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था सत्र की समाप्ति तक लागू रहेगी।
- बंदरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज, जीपीओ मोड़ और विधानसभा की ओर जाने वाले वाहन अब लालबत्ती चौराहा, कैंट, गोल्फ क्लब या 1090 चौराहा होकर गुजरेंगे।
- डीएसओ चौराहा से हजरतगंज और विधानसभा मार्ग की ओर जाने वाले वाहन पार्क रोड, मेफेयर तिराहा से आगे बढ़ेंगे।
- रॉयल होटल चौराहा से हजरतगंज की ओर ट्रैफिक को कैसरबाग, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, बर्लिंग्टन, सदर ओवरब्रिज, कैंट की तरफ मोड़ा जाएगा।
बसों के लिए भी रूट बदले
- संकल्प वाटिका पुल के नीचे से महानगर की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें बैकुण्ठ धाम, 1090, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जाएंगी।
- केकेसी तिराहा से चारबाग की ओर आने वाली बसें लोको, कैंट या बर्लिंगटन से कैसरबाग होकर निकलेंगी।
- गोमतीनगर से आने वाली बसें बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, कैसरबाग, 1090, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जाएंगी।
जरूरी सेवाओं को छूट
ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि डायवर्जन के दौरान एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड और स्कूली वाहनों को जरूरत पड़ने पर प्रतिबंधित मार्ग से भी जाने की अनुमति होगी। किसी भी आपात स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
सत्र में मौजूद रहेंगे दिग्गज नेता
विधानसभा सत्र में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, अध्यक्ष विधानसभा, सभापति विधान परिषद, उप मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष, मंत्री, विधायक, विधान परिषद सदस्य और कई विशिष्ट गणमान्य मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास के रूट पर कड़ी निगरानी और डायवर्जन लागू किया गया है।