Disha Patani News: बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने अब तक ढाई हजार सीसी कैमरों की फुटेज चेक कर ली है, लेकिन आरोपियों का चेहरा पूरी तरह साफ नहीं दिख रहा है। वहीं अपाचे बाइक का आरटीओ कार्यालय से रिकॉर्ड चेक कराया जा रहा है। एसटीएफ भी छह पुलिस टीमों की मदद में लगी है।
अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई थी फायरिंग
शहर के चौपुला के पास स्थित अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर 11 व 12 सितंबर की रात फायरिंग की गई थी। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा व गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर ली तो सनसनी फैल गई। इसके बाद से एसएसपी अनुराग आर्य ने अधिकारियों के नेतृत्व में छह टीमें बनाकर तफ्तीश शुरू करा दी है। एसटीएफ की बरेली इकाई के साथ ही मेरठ व लखनऊ यूनिट भी पुलिस की मदद में लगी हैं। हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान साबित नहीं हो सकी है। इसमें सबसे बड़ी बाधा रात का अंधेरा आ रहा है।
साफ नहीं दिखा शूटर का चेहरा
पुलिस ने जिले व आसपास के जिलों के टोल प्लाजा की 48 घंटों की रिकॉर्डिंग के साथ ही करीब ढाई हजार सीसी कैमरों की फुटेज चेक कराई है। कई फुटेज में हमलावरों की बाइक नजर आ रही है, लेकिन उस पर नंबर न होने की वजह से रात में सभी बाइक लगभग एक जैसी लग रही हैं। आगे वाले शख्स के सिर पर हेलमेट लगातार लगा होने से उसकी पहचान का सवाल ही नहीं उठता, जबकि पीछे बैठे शूटर का चेहरा खुला होने के बाद भी कोई बहुत स्पष्ट फुटेज नहीं मिल सकी है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में अपाचे बाइक इस्तेमाल हुई है। पुलिस ने आरटीओ से अपाचे बाइकों का विवरण लिया है। आई ट्रिपलसी के कैमरों से इनका सत्यापन किया जा रहा है। जिले व आसपास के सभी टोल के 48 घंटे के सीसी फुटेज सुरक्षित कर जांच की जा रही है। जल्दी ही नतीजा निकलेगा। दूसरे प्रदेशों में भी टीम भेजकर जांच कराई जा रही है।