नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आंतकियों के खिलाफ भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया जा रहा है। इसे लेकर लोकसभा में 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को चर्चा होगी, क्योंकि विपक्ष लगातार इस पर चर्चा की मांग कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों सदनों में बहस के लिए 16-16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। वहीं, दोनों सदनों की कार्यवाही 24 जुलाई की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई को हुई थी। पिछले 3 दिनों से विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर, बिहार वोटर वेरिफिकेशन जैसे मुद्दों पर हंगामा कर रहा है। तीन दिनों में दोनों सदनों में लगातार एक आधे घंटे भी कार्यवाही नहीं चल सकी।
राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान पर उठाया सवाल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि सरकार कहती है ऑपरेशन सिंदूर चालू है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप बंद कराने का दावा कर चुके हैं। ट्रंप ने 25 बार बोला कि उन्होंने सीजफायर कराया। वो कौन होते हैं बोलने वाले, ये उनका काम नहीं है। लेकिन पीएम मोदी ने इस पर एक जवाब नहीं दिया। ऐसा लगता है दाल में कुछ काला है।
इससे पहले लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में चले आए। उन्होंने काले कपड़े लहराए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- आप सड़क का व्यवहार संसद में न करें। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
राहुल बोले- हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की – वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे। INDIA गठबंधन जन अधिकार की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेगा।
हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है!
महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया।
कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की – वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे।
बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों… pic.twitter.com/AxJRfUJqjT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 23, 2025
दाल में कुछ काला है: राहुल गांधी
#WATCH | Delhi: On US President Trump's claims of brokering a ceasefire between India and Pakistan, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "You are saying that the Operation Sindoor is ongoing, and on one hand, you say that we have become victorious. On one side, Donald… pic.twitter.com/9GxHSESkp8
— ANI (@ANI) July 23, 2025
सांसद हेमा मालिनी बोलीं- सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार
बिहार SIR के खिलाफ संसद में विपक्ष के विरोध पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, वे (विपक्षी सांसद) संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। इसके बजाय, उन्हें इस मामले पर चर्चा करनी चाहिए। सरकार किसी भी मामले पर चर्चा के लिए तैयार है।
#WATCH | On Opposition's protest in Parliament against Bihar SIR, BJP MP Hema Malini says, "They are not letting the Parliament function. Rather, they should discuss the matter. The government is ready to discuss any matter." pic.twitter.com/iJkSz4tXAe
— ANI (@ANI) July 23, 2025