मनोरंजन

Saiyaara की सक्सेस पर डायरेक्‍टर मोहित सूरी बोले- बस अच्छी फिल्म बनाना मकसद था

Saiyaara की सक्सेस पर डायरेक्‍टर मोहित सूरी बोले- बस अच्छी फिल्म बनाना मकसद था

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में रोमांस की बहार ला दी है। फिल्‍म ने अब तक घरेलू बाजार में 273.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सैयारा की सफलता पर अब ANI से बात करते हुए डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने इसकी कामयाबी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका सिर्फ एक ही मकसद था- एक अच्छी फिल्म बनाना और दर्शकों को खुश करना। उन्‍होंने बताया कि उन्होंने कभी इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं की थी। वहीं, इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने भी इस पर बात की।

मंदिर में पहली बार हुई थी चर्चा

इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प बात भी सामने आई। यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने बताया कि इस फिल्म को लेकर मोहित सूरी से प्रोडक्शन हाउस की पहली बार बात मंदिर में हुई थी। अक्षय विधानी ने बताया कि यह फिल्म बनाने का विचार एक मंदिर में चर्चा के दौरान आया था, इसलिए वो इसे अपनी किस्मत मानते हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उन्हें तुरंत ये समझ आ गया कि ये फिल्म बनानी है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कमाल

18 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने 172.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 26.5 और 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने 9.25 और 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बुधवार को फिल्म ने सात करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म ने अब तक 273.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *