उत्तर प्रदेश, बिजनेस, राजनीति

लखनऊ से UAE के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, सप्ताह में तीन दिन सेवा देगा Air India

लखनऊ से UAE के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, सप्ताह में तीन दिन सेवा देगा Air India

लखनऊ: एयर इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए सीधी उड़ान सेवा दोबारा शुरू कर दी है। बंद पड़ी यह सेवा अब सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाएगी। बढ़ती मांग और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एयरलाइन ने इस रूट को फिर से शुरू किया है।

एयर इंडिया की फ्लाइट IX-124 चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ से रात 9:10 बजे उड़ान भरेगी और UAE के रस अल खैमाह एयरपोर्ट पर रात 12:30 बजे (स्थानीय समय) पहुंचेगी। यह सेवा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी।

नॉर्मल क्‍लास का किराया 25 हजार

वापसी की फ्लाइट IX-125 रस अल खैमाह से रात 1:30 बजे उड़ान भरकर सुबह 6:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह उड़ान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। इसका नॉर्मल क्लास का किराया औसतन 25 हजार रुपये और बिजनेस क्लास का 75 हजार रुपये के लगभग होगा।

बता दें कि खाड़ी देशों में रोजगार, व्यापार और पढ़ाई के लिए जाने वाले यात्रियों को इस सुविधा से बड़ी राहत मिली। अब तक ज्यादातर यात्रियों को दुबई या शारजाह में उतरकर आगे का सफर तय करना पड़ता था, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे। सीधे रस अल खैमाह जाने का विकल्प अब यात्रा को आसान बनाएगा।

पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

रस अल खैमाह UAE का उभरता औद्योगिक, व्यावसायिक और पर्यटन केंद्र है। जबल जायस पर्वत शृंखला और दुनिया की सबसे लंबी जिपलाइन यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। यह दुबई से लगभग 92 किलोमीटर और शारजाह से 75 किलोमीटर दूर स्थित है।

लखनऊ से इस सीधी उड़ान के शुरू होने से उत्तर भारत के यात्रियों को न केवल बेहतर कनेक्टिविटी मिली है, बल्कि प्रदेश के पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय कारोबारी संबंधों को भी गति मिलने की उम्मीद है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *