उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में डीआईजी की समीक्षा बैठक, हत्या-लूट और दुष्कर्म के मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश

बरेली में डीआईजी की समीक्षा बैठक, हत्या-लूट और दुष्कर्म के मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश

बरेली: डीआईजी अजय कुमार साहनी ने सोमवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय में कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के एसएसपी/एसपी शामिल हुए। इस दौरान संगठित अपराध, महिला सुरक्षा, संवेदनशील मामलों की विवेचना, अपराधियों पर कार्रवाई समेत कई पर बिंदुओं पर चर्चा की गई। डीआईजी ने हत्या, लूट, स्नैचिंग, अपहरण, बलात्कार, दहेज हत्या, पॉक्सो और साम्प्रदायिक अपराधों में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में माफियाओं, टॉप‑10 अपराधियों व मफरूर अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर विशेष जोर दिया गया। गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गौवध निवारण अधिनियम और सशस्त्र अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई की समीक्षा हुई। थानों में लंबित विवेचनाओं, मृतक आश्रित सेवायोजन प्रकरणों, सेवानिवृत्त व मृतक पुलिसकर्मियों की पेंशन भुगतान और अपूर्ण निर्माण कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। डीआईजी ने देरी बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।

बरेली में डीआईजी की समीक्षा बैठक, हत्या-लूट और दुष्कर्म के मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रयास किया जाए

बैठक में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस फीडिंग, ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने और सड़क हादसे घटाने को प्राथमिकता दी गई। यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही मिशन शक्ति फेज‑05 के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण पर चल रहे अभियानों की समीक्षा हुई। थानों में महिला हेल्प डेस्क और महिला बीट प्रणाली को और मजबूत करने पर बल दिया गया।

डीआईजी ने साइबर अपराध थानों और अन्य थानों में दर्ज संबंधित मामलों की विवेचना और कार्रवाई की स्थिति जानी। साइबर अपराध पर त्वरित एवं प्रभावी निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए। आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और मुख्यालय स्तर से प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के निर्देश

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने आगामी पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी जिलों के प्रभारियों को आवश्यक दिशा‑निर्देश दिए। साथ ही अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और यातायात प्रणाली को और मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *