मनोरंजन

फिल्‍म ‘बॉर्डर 2’ के क्रेडिट्स में जोड़ा जाएगा ‘धुरंधर 2’ का टीजर? जानें फैंस की प्रतिक्रिया

फिल्‍म 'बॉर्डर 2' के क्रेडिट्स में जोड़ा जाएगा 'धुरंधर 2' का टीजर? जानें फैंस की प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्‍म ‘धुरंधर’ और रणवीर सिंह के फैंस के लिए अच्छी खबर है। फैंस जल्द ही आदित्य धर की फिल्म धुरंधर 2 का टीजर देख सकेंगे। जानकारी के अनुसार, ‘धुरंधर 2’ का टीजर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के साथ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।

‘धुरंधर’ 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है और लगातार कमाई करती जा रही है। ‘धुरंधर’ के बाद फैंस इसके सीक्वल (धुरंधर 2) के टीजर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। निर्देशक आदित्य धर ने पहली फिल्म के अंत वाले हिस्से (एंड-क्रेडिट्स) को थोड़ा बदलकर इसे टीजर के रूप में तैयार किया है। यह टीजर ‘बॉर्डर 2’ देखने आए दर्शकों को 23 जनवरी को सरप्राइज कर देगा।

फिल्‍म 'बॉर्डर 2' के क्रेडिट्स में जोड़ा जाएगा 'धुरंधर 2' का टीजर? जानें फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

‘धुरंधर 2’ के टीजर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अपनी राय पेश कर रहे हैं-

एक फैन ने लिखा- ‘शानदार प्लान, थिएटर में देखने में मजा आ जाएगा।’

दूसरे फैन ने लिखा- ‘वाह, डबल धमाका, दोनों फिल्मों का एक साथ मजा।’

एक और फैन ने लिखा- ‘बॉर्डर 2 देखने का एक और कारण मिल गया।’

एक फैन ने लिखा- ‘खुशी है कि सीक्वल इतनी जल्दी आ रहा है, वरना कई साल इंतजार करना पड़ता।’

कब रिलीज होगी ‘धुरंधर 2’?

‘धुरंधर 2’ में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और राकेश बेदी जैसे बड़े कलाकार होंगे। यह जासूसी-एक्शन थ्रिलर फिल्म असली घटनाओं (जैसे IC-814 अपहरण, संसद हमला, मुंबई हमले) से प्रेरित है। फिल्म 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगी (ईद के समय), जो कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के साथ क्लैश करेगी।

कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?

‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की पुरानी क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं। यह सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बनी है। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनमाघरों में रिलीज हो रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *