उत्तर प्रदेश, राजनीति

डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 की सुरक्षा तैयारियों पर की समीक्षा बैठक, ठोस कदम उठाने के निर्देश

डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 की सुरक्षा तैयारियों पर की समीक्षा बैठक, ठोस कदम उठाने के निर्देश

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारियों की डीजीपी प्रशांत कुमार ने समीक्षा बैठक की। इसमें पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने और सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के मेला ड्यूटी के लिए समय पर रवाना न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कर्मी समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचें और निर्धारित सुरक्षा प्रबंधों का पालन करें।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के साथ समन्वय बनाकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने 24 घंटे बैरियर लगाकर प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच करने को कहा। डीजीपी ने सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया पर विशेष निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने फर्जी खबरों और अफवाहों पर तत्काल कार्रवाई कर उनका खंडन करने की बात कही।

आतंकी साजिश की आशंका पर सतर्कता

महाकुंभ के दौरान किसी भी आतंकी साजिश की आशंका को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा एजेंसियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रयागराज और आसपास के जिलों में होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर व्यापक जांच अभियान चलाने को कहा। उन्‍होंने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों के साथ नियमित जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी वेंडरों का सत्यापन सुनिश्चित करने और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर निगरानी बढ़ाने को कहा।

इस बैठक में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी प्रमुख चौराहों और स्थलों पर अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने के निर्देश दिए।

अन्य विभागों से समन्वय पर जोर

डीजपी प्रशांत कुमार ने अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा प्रबंधों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा की दृष्टि से कोई कमी नहीं होनी चाहिए। महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सभी आवश्यक कदम उठा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाए और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *