उत्तर प्रदेश, राजनीति

मां विंध्यवासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री वाई-फाई, मंत्री एके शर्मा ने किया शुभारंभ

मां विंध्यवासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री वाई-फाई, मंत्री एके शर्मा ने किया शुभारंभ

विंध्याचल, मिर्जापुर: मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को अब मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इसका शुभारंभ नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि यहां वाई-फाई की सुविधा के साथ ही आने वाले समय में और विकास किया जाएगा, जिसका लाभ श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को मिलेगा। मंत्री शर्मा ने कुंभ मेला की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रयागराज में भव्य व्यवस्था की गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि नवरात्रि और रामनवमी पर भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी को कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां पर जगह-जगह बेंच बनवा दिया जाए, जिससे श्रद्धालु दर्शन पूजन के बाद आराम कर सकें। इसके साथ ही कहा कि मेरी इच्छा है कि मां विंध्यवासिनी धाम में एक सेकंड भी बिजली न कटे, जिसको लेकर काम किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। जर्जर तारों और पुराने ट्रांसफॉर्मर को बदला जा रहा है।

दो अलग-अलग क्षेत्रों से जोड़ी जाएगी बिजली

नगर पालिका अध्‍यक्ष ने कहा कि बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाने के लिए प्रमुख स्थानों पर आने वाले समय में दो अलग-अलग क्षेत्रों से बिजली जोड़ी जाएगी। इससे एक तरफ से बिजली बाधा आने पर दूसरी ओर से बिजली आपूर्ति जारी रह सकेगी, जिसमें मां विंध्यवासिनी के साथ अयोध्या, चित्रकूट, मथुरा और काशी शामिल रहेगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी के अलावा नगर विधायक के बड़े भाई सुधाकर मिश्र, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एसपी सिटी नितेश सिंह, बिन्ध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *