उत्तर प्रदेश, धर्म-कर्म, स्पेशल स्टोरी

चित्रकूट में और भव्यता के साथ होगा श्रद्धालुओं का स्वागत

चित्रकूट में और भव्यता के साथ होगा श्रद्धालुओं का स्वागत
  • प्रयागराज-चित्रकूट, बांदा-चित्रकूट एवं कौशांबी-चित्रकूट मार्ग पर होगा प्रवेश द्वारों का निर्माण 

लखनऊ: यूपी पर्यटन विभाग तीर्थ स्थलों के विकास योजना के अंतर्गत चित्रकूट में अब श्रद्धालुओं का स्वागत और भी भव्य रूप में किया जाएगा। चित्रकूट में प्रवेश करने वाले तीन प्रमुख सड़क मार्गों-प्रयागराज-चित्रकूट, बांदा-चित्रकूट एवं कौशांबी-चित्रकूट मार्ग पर भक्ति थीम पर आधारित तीन भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए 05 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गयी है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चित्रकूट भगवान राम की तपोभूमि है। जयवीर सिंह ने कहा, वनवास के दौरान प्रभु श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण ने साढ़े ग्यारह वर्ष बिताए थे। चित्रकूट से जुड़े तीन प्रमुख मार्ग में भक्ति थीम पर आधारित प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं को होगा चित्रकूट की दिव्यता का अनुभव

उन्होंने बताया, इसका उद्देश्य न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाना और राम वन गमन पथ को भव्य बनाना भी है। जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग का उद्देश्य श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को चित्रकूट के विकास के साथ आध्यात्मिक गरिमा का बनाए रखना भी है। प्रवेश द्वारों की संरचना में भगवान श्रीराम, माता सीता एवं लक्ष्मण की छवियों, धार्मिक प्रतीकों, स्थापत्य कला और लोक संस्कृति के मूल भावों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक द्वार स्थानीय स्थापत्य शैली एवं धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जा रहा है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को चित्रकूट की दिव्यता का अनुभव मार्ग से गुजरने के दौरान प्राप्त हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *