बरेली: बरेली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। बुधवार (17 दिसंबर) को शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे हाईवे से लेकर शहर की अंदरूनी सड़कों तक वाहनों की रफ्तार थम सी गई। हालात ऐसे रहे कि लोग फॉग लाइट जलाकर और बेहद सावधानी से वाहन चलाते दिखे।
कोहरे के कारण बरेली में कई इलाकों में दृश्यता महज 50 मीटर तक सिमट गई। कुछ समय के लिए विजिबिलिटी शून्य के करीब भी दर्ज की गई, जिससे सड़क हादसों का खतरा काफी बढ़ गया। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने घने से अत्यंत घने कोहरे और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ों की नजदीकी बढ़ा रही ठंड का असर
बरेली का भौगोलिक स्थान पहाड़ी इलाकों के नजदीक होने के कारण यहां ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जाता है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी और तेज होगी। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
फिलहाल, शहर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि अधिकतम तापमान 21 से 25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। रात के समय पछुआ हवाओं के कारण ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है।
अस्पतालों में बढ़े सर्दी-जुकाम के मरीज
ठंड बढ़ते ही अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में अचानक आई गिरावट और कोहरे के कारण वायरल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 दिसंबर को भी सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है, हालांकि इसकी तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है। इसके बाद भी अगले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और तेज होगा। दिन में कोहरा छंटने के बाद आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना जताई गई है।
सर्दी में इन सावधानियों का रखें खास ध्यान
- सुबह और देर रात बेवजह बाहर निकलने से बचें।
- वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें।
- बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े जरूर पहनाएं।
- ठंड से बचाव के लिए गर्म पानी और गर्म भोजन लें।
- सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- अलाव या हीटर का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।