उत्तर प्रदेश, दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

दिल्ली कार ब्लास्ट: डॉ. शाहीन की कार से मिली असाल्ट राइफल-पिस्टल, NIA ने लिए 30 डॉक्टरों के बयान

दिल्ली कार ब्लास्ट: डॉ. शाहीन की कार से मिली असाल्ट राइफल-पिस्टल, NIA ने लिए 30 डॉक्टरों के बयान

नई दिल्‍ली: दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल में शामिल महिला डॉक्टर शाहीन सईद को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ब्लास्ट के बाद शाहीन को गिरफ्तार किया गया। फिर अल-फलाह यूनिवर्सिटी में खड़ी उसकी ब्रेजा कार से जांच के दौरान एक “क्रिनकोव” असाल्ट राइफल और एक विदेशी पिस्टल बरामद हुई थी।

13 नवंबर को बरामद इस कार की जानकारी अब सामने आई है। यही वह कार है, जिसे 25 सितंबर, 2025 को खरीदा गया था। एजेंसी से कार की डिलीवरी के समय डॉ. शाहीन के साथ डॉ. मुजम्मिल शकील भी था। सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीर डाली गई थी।

सीक्रेट लॉकर से मिली थीं ये चीजें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉ. शाहीन की कारों को अक्सर डॉ. मुजम्मिल इस्तेमाल करता था। जिन गाड़ियों में विस्फोटक सामग्री की ढुलाई की गई थी, वे भी डॉ. शाहीन और डॉ. उमर नबी के नाम ही थी। इसी बीच यूनिवर्सिटी में जब शाहीन के कमरे की तलाशी ली तो वहां बनाए गए सीक्रेट लॉकर से 18.50 लाख कैश, सोने के 2 बिस्कुट, खाड़ी देशों की करेंसी बरामद हुई थी।

डॉ. शाहीन अभी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की गिरफ्त में है। एजेंसी अभी तक यूनिवर्सिटी के 30 डॉक्टरों के बयान भी दर्ज कर चुकी है। इन डॉक्टरों में अधिकतर जम्मू-कश्मीर से संबंध रखते हैं। जांच एजेंसी इन डॉक्टरों का बैकग्राउंड खंगाल रही है।

कैश में दिया था कार का भुगतान

डॉ. शाहीन ने 25 सितंबर को फरीदाबाद के नीलम चौक स्थित TCS शोरूम से यह ब्रेजा कार खरीदी थी। इस गाड़ी को 10 लाख से ज्यादा की कैश पेमेंट देकर खरीदा गया था। गाड़ी की डिलवरी लेते समय डॉ. मुजम्मिल साथ में गया था। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी थी।

गाड़ी खरीदने के बाद उसे यूनिवर्सिटी के एडमिन ब्लॉक में खड़ा किया गया था। जांच में पता चला है कि इस कार का इस्तेमाल दिल्ली धमाके की प्री-प्लानिंग के लिए किया जा रहा था। फरीदाबाद की बड़खल तहसील में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किया गया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *