-
-गोवि के फार्मेसी संस्थान में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2025 का समापन समारोह किया गया आयोजित
DDU Gorakhpur: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह-2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह-2025 का इस वर्ष का थीम फार्मासिस्ट एज एडवोकेट ऑफ़ वैक्सिनेशन था। सप्ताह भर चले विभिन्न जागरूकता, खेल-कूद एवं शैक्षिक कार्यक्रमों के बाद आयोजित इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, व्याख्यान विशेषज्ञ न्यूरोलोजिस्ट डॉ. अभिषेक कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में फाइनेंस ऑफिसर जय मंगल राव, डीन छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, डीन, एफओईटी प्रो. हिमांशु पांडेय, इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक प्रो. अमित कुमार निगम और हेड बायोटेक प्रो. दिनेश यादव उपस्थित रहे। समापन समारोह में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और समाज में दवाओं के उचित उपयोग एवं दवा दुरुपयोग को रोकने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

मरीज की काउंसलिंग करना भी फार्मासिस्ट का दायित्व
उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे नवीनतम तकनीक एवं अनुसंधान के साथ जुड़कर देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में न्यूरोलोजिस्ट डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने एपिलेप्सी के कारणों, लक्षणों, आधुनिक निदान पद्धतियों तथा नवीनतम दवाओं एवं उपचार प्रोटोकॉल पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने फार्मासिस्टों की भूमिका पर विशेष बल देते हुए कहा कि मरीज को दवा देने के साथ-साथ उसकी काउंसलिंग और दवा के सही उपयोग की जानकारी देना फार्मासिस्ट का सबसे बड़ा दायित्व है। व्याख्यान के दौरान छात्र-छात्राओं ने मिर्गी के मिथकों, प्राथमिक उपचार, दवा अनुपालन तथा सामाजिक कलंक जैसे विषयों पर डॉ. अभिषेक कुमार सिंह से सक्रिय रूप से प्रश्न किए, जिससे सत्र पूर्णतः संवादात्मक एवं ज्ञानवर्धक बन गया।
