New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भगदड़ में घायल हुए लोगों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम से भीड़ जुटने लगी थी। रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी सतर्कता बढ़ाई गई है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। महाकुंभ में आज भी कई श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है, रविवार की छुट्टी होने की वजह से इससे भी ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद है।
क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
वहीं इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
बेहद दुखद घटना: आतिशी
आप विधायक और पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को। ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम हैं। रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने की ये मांग
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार से मृतकों और घायलों की सटीक संख्या सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘हम मांग करते हैं कि मृतकों और घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए और लापता लोगों की पहचान सुनिश्चित की जाए।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर हादसे की सच्चाई छिपाने का आरोप लगाते हुए दोषियों को सजा देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।