CM Dhami News: उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल और उधम सिंह नगर में हाल ही में घटित घटनाओं के मद्देनजर प्रदेशभर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक कर प्रदेश में अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र भूमि की गरिमा और सामाजिक समरसता को बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा शांति भंग करने अथवा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से नैनीताल की उस घटना का जिक्र किया जिसमें एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था और इसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़िता को हर स्तर पर सुरक्षा और सहायता प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि पीड़िता और उसका परिवार अकेला नहीं है, प्रदेश सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है.
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ हालात पर नजर रखें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई ढील न बरती जाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर भी सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की झूठी खबरें या भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने वालों की तत्काल पहचान की जाए और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
उत्तराखंड की एकता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
इसके साथ ही, वेरिफिकेशन अभियान को तेज करने के निर्देश भी जारी किए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अराजक तत्वों की पहचान और निगरानी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि शांति व्यवस्था को बाधित करने वाले तत्वों पर पहले ही अंकुश लगाया जा सके. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तराखंड की एकता और अखंडता के साथ कोई भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व प्रदेश की शांत फिजा को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन उनकी इन साजिशों को सफल नहीं होने देंगे.
बैठक में मुख्य सचिव समेत कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक जिले में शांति समितियों के साथ बैठक कर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की पहल करें और जनसंपर्क बढ़ाकर लोगों को जागरूक करें. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “उत्तराखंड की अस्मिता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. जो भी इसका उल्लंघन करेगा, उस पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा.” बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव, सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों ने हिस्सा लिया. सभी जिलों को सख्त निगरानी रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी ध्यान रखें.